अन्त्योदय कार्ड धारकों को प्रदेश सरकार का नायाब तोहफा, जिले के 64781 अन्त्योदय कार्ड को दिया जा रहा है गोल्डन कार्ड

️👉 अन्त्योदय कार्ड धारकों को प्रदेश सरकार का नायाब तोहफा, जिले के 64781 अन्त्योदय कार्ड को दिया जा रहा है गोल्डन कार्ड

 

️👉  08 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक गोल्डन बनाने को चलेगा महाअभियान

 

️👉  अन्त्योदय कार्ड धारकों से डीएम की अपील, अवसर का लाभ उठाएं कार्डधारक

 

प्रदेश सरकार द्वारा अन्त्योदय राशन कार्ड धारकों को नायाब तोहफा दिया जा रहा है। जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने बताया कि जिले के 64781 अन्त्योदय कार्ड धारकों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड अगले तीन दिन के अन्दर दिए जाने हैं।

    जिलाधिकारी श्री शाही ने जनपद के सभी अन्त्योदय कार्ड धारकों से अपील की है कि वे शुक्रवार 08 अक्टूबर से 10 अक्टूबर तक अगले तीन दिन तक चलाने वाले महाअभियान में अपना गोल्डन कार्ड जरूर बनवा लें। उन्होंने बताया कि आगामी 11 अक्टूबर को प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री जी द्वारा लखनऊ से अन्त्योदय कार्ड धारकों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड का वितरण किया जाएगा जिसका सीधा प्रसारण प्रदेश के जनपद में किया जाएगा। जनपद स्तर पर माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा अन्त्योदय कार्ड धारकों को गोल्डन कार्ड का वितरण किया जाएगा। उन्होंने अपील की है कि अन्योदय कार्ड धारक सीएचसी, पीएचसी, काॅमन सर्विस सेन्टर (वीएलई) तथा अपनी ग्राम पंचायत के सरकारी कोटे की दुकान पर जाकर गल्ला प्राप्त करने के साथ-साथ अपना गोल्डन कार्ड बनवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि आकस्मिकता के दौरान विसंगतिपूर्ण स्थिति से बचने के लिए सभी कार्डधारक अपना गोल्डन कार्ड अवश्य बनवा लें जिससे उन्हें कठिनाई का सामना न करना पड़े। ज्ञातव्य है कि मुख्यमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत गोल्डन कार्ड धारकों को सरकार द्वारा सूचीबद्ध अस्पतालों में पांच लाख रूपए तक का मेडिकल उपचार मुफ्त मुहैया कराया जा रहा है। इसमें विभिन्न प्रकार की जांच, हाॅस्पिटल में भर्ती एवं भर्ती रहने के दौरान सभी खर्चे, दवाइयां, आपरेशन आदि सम्मिलित हैं, यानि गोल्डन कार्डधारकों को बीमार पड़ने पर सिर्फ अपना गोल्डन कार्ड चिन्हित हास्पिटल में लेकर जाना होगा, वहां उसको इलाज के लिए कोई पैसा नहीं देना पड़ेगा और पांच लाख रूपए की सीमा तक मुफ्त इलाज मिलेगा। यह भी ज्ञातव्य है कि अन्त्योदय कार्ड धारक व्यक्ति के साथ-साथ उसके परिजनों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा। इसलिए अन्त्योदय कार्डधारक बिना विलम्ब किए निर्धारित तिथियों 08 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के मध्य अपना गोल्डन कार्ड जरूर बनवा लें और सरकार की अन्त्यन्त जनकल्याणकारी व लाभकारी योजना का लाभ उठाएं।



Leave a Comment..

▶ ️👉  अन्त्योदय कार्ड धारकों को प्रदेश सरकार का नायाब तोहफा , जिले के 64781 अन्त्योदय कार्ड को दिया जा रहा है गोल्डन कार्ड   ▶ ️👉   0...

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana - CSC JANKARI

 Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 


आज के इस पोस्ट में हम एक चर्चित बीमा कंपनी जिसे सभी भारतीय लोगों द्वारा भारतीय जीवन बीमा के नाम से जाना जाता है यह बीमा कंपनी भारत के अंदर काफी सफल और अधिक गुणवत्ता वाली कंपनी मानी जाती है जिसके द्वारा चलायी जाने वाली एक बहु मुखिय योजना Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana जिसे प्रधानमंत्री द्वारा शुरू करने की मंजूरी दी गई जो कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए काफी अच्छी साबित हुई है

योजना के अतिरिक्त जानकारी की बात की जाए तो भारत के अंतर्गत लोगों को सुरक्षित रखने के  लिए कई तरह की पेंशन योजनाएं पहले से ही सुचारू रूप से भारतीय सरकार द्वारा चल रही है लेकिन जीवन बीमा कंपनी द्वारा इस तरह की पेंशन योजना भी नागरिकों के लिए अलग-अलग रूपों में फायदेमंद साबित हुई है

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana का लाभ आप उन लोगों को मिलता है जो कि वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में आते हैं एवं उनका इस वर्णित बीमा कंपनी की शर्तों के अनुसार कुछ ना कुछ तरह की खरीद एवं सदस्यता होनी आवश्यक है अन्यथा इस योजना का लाभ लेना किसी भी नागरिक के लिए आसान नहीं है

यहां पर हम आपको Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के बारे में जानकारी देना शुरू करें, हम यह भी बताना चाह रहे हैं कि अगर आपको इस योजना के अतिरिक्त कोई और सवालों को जानना है तो बिना संकोच किए  हमारी वेबसाइट के जरिए इसे जान सकते हैं जहां पर हमने बहुत सारी योजनाओं का जिक्र किया है और वे योजनाएं किन किन रूपों में नागरिकों के लिए फायदेमंद रही है आदि वर्णित है |

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana

इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा 4 मई 2017 को शुरू किया गया इसके अंतर्गत उन भारतीय नागरिकों को  पेंशन की पूर्व निर्धारित राशि का भुगतान किया जाएगा  जिनकी उम्र 60 साल या उससे अधिक हो  साधारणतया वरिष्ठ नागरिक कहा जाता है


केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने के समय इसकी एक वैधता का समय निर्धारित किया गया था जोकि 31 मार्च 2020 था लेकिन इस योजना को वरिष्ठ  नागरिकों के समक्ष उपयोगी साबित होने पर सरकार ने इसकी वैधता 3 साल बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दी गई है

हालांकि हम सभी जानते हैं कि आजकल महंगाई के दौर में कई नागरिकों को वित्त संबंधित अनेक परेशानियां होती है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति काफी प्रभावित होती है लेकिन इस योजना के तहत वे इस बढ़ती उम्र  के कारण आय में होने वाली आकस्मिक परिवर्तनों के कारण अपने आप को एवं परिवार जनों को सुरक्षित रख सके |


 

यह योजना एक सामाजिक सुरक्षा के रूप में केंद्रीय सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को दी जाती है जोकि भारतीय जीवन बीमा कंपनी के माध्यम से लागू की गई है और बीमा कंपनी द्वारा 31 मार्च 2023 तक ही इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को सदस्यता दी जाएगी Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के तहत अगर हम भुगतान के तरीके को लेकर बात करें तो कंपनी द्वारा इस राशि को मासिक, अर्धवार्षिक एवं वार्षिक के रूप में दिया जा सकता है |

योजना के लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष की वापसी दर 7.40 प्रतिशत को सुनिश्चित करती है उसके बाद आने वाले साल में यह दर बदल दी जाती है हालांकि वर्तमान में चल रहे हो वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंतर्गत भी  वापसी दर 7.40 प्रतिशत ही अंकित है
  • खरीद के समय पेंशन प्राप्त करने वाले नागरिक द्वारा भुगतान पाए जाने की पद्धति के अनुसार उसके द्वारा ली गई 10 वर्ष की पॉलिसी से प्राप्त पेंशन भी उसी आवृत्ति में दी जाएगी उदाहरण के लिए यदि वह इस पेंशन को मासिक के रूप में प्राप्त करना चाहता है तो यह पेंशन की राशि भी उसे उस मास के अंत में ही प्राप्त होगी
  • और सबसे बेहतरीन बात कि इस योजना को जीएसटी से परे रखा गया है जिससे पेंशन प्राप्तकर्ता अपना जीवन अंत काल तक बिताने पर भी उसे वह अंतिम किस्त उसके करीब मूल्य के साथ देय हो
  • पॉलिसी कि 3 वर्ष पूरे होने पर कंपनी द्वारा यह आश्वासन दिया जाता है कि खरीदार या प्राप्तकर्ता उस खरीद मूल्य का 75 प्रतिशत यदि वह  ऋण के रूप में चाहे तो भाई इस राशि को सीमित ब्याज पर ले सकता है और अगर हम भी आज की बात करें तो कंपनी द्वारा यह ब्याज आने वाली  किस्तों से भी काटा जा सकता है
  • यह योजना पॉलिसी प्राप्तकर्ता के स्वयं या अपने जीवनसाथी के गंभीर रूप से बीमार होने पर इस पूर्ण खरीद राशि को बीमारग्रस्त की अवस्था ज्यादा बिगड़ने से पहले ही इस राशि को बाहर निकालने की सलाह देता है जिसमें बीमा कंपनी द्वारा ऐसी स्थिति होने पर इस राशि को 98 प्रतिशत वापस देने का दावा किया गया है
  • इस पॉलिसी के 10 वर्षों के दौरान यदि पेंशन प्राप्तकरता किसी  कारणवश जीवित नहीं रहे तो उस क्रय मूल्य की राशि को उसके संबंधजनों को सौंप दी जाती है |

योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

 

इस Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया को दो भागों में बांटा गया है आवेदन कर्ता द्वारा इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों के माध्यम से किया जा सकता है आवेदन के लिए इन दोनों का व्यवस्थित तरीका नीचे संलग्न  है 

For Applying Online

  1. सर्वप्रथम आपको भारतीय जीवन बीमा की ऑफिशल वेबसाइट https://www.licindia.in/ को खोलने की जरूरत पड़ेगी |
  2. दूसरे चरण में आपको ऊपर लिखे Products के ऑप्शन पर जाकर Pension Plans पर क्लिक करना होगा |
  3.  इसके पश्चात जहां पर Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana लिखा होगा उसके ऊपर क्लिक कर Buy Online के  टैब को दबाए |
  4. जहां आपके समक्ष फॉर्म प्रस्तुत किया जाएगा उसमें आवश्यक जानकारी भर Get Access ID पर क्लिक करें |
  5. कुछ ही समय बाद आपके मोबाइल पर एक आईडी को भेजा जाएगा | उस आईडी को पेज में सबमिट करें
  6. इसके बाद खोलने वाला पेज बहुत से प्लान को दर्शाएगा उसमें से अपने चहिता प्लान को चुने और कुछ अतिरिक्त जानकारी को भर के इसे सबमिट कर दे
  7. अंत के चरण में आपको आपके प्लान की राशि का भुगतान ऑनलाइन करना होगा और उसके बाद कंपनी आपके पॉलिसी डॉक्यूमेंट को आपकी ईमेल एड्रेस पर भेज देगी

 

For Applying Offline

 

  1. उपभोक्ता सीधे LIC ब्रांच में जाकर फॉर्म भर सकते हैं |
  2. फोन के साथ साथ आवश्यक दस्तावेज भी लगा दे |
  3.  उपभोक्ता किसी भी शहर की ब्रांच में जाकर फॉर्म भर सकते हैं
  4. जहां उपभोक्ता हाथों हाथ प्रीमियम के पैसे देकर पॉलिसी के डाक्यूमेंट्स को तुरंत पा सकते हैं 

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने आपको Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है अगर इसके अतिरिक्त नहीं आपको कोई जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से हमें पूछ सकते हैं जिनमें से कुछ सवाल हम अपनी ओर से नीचे साझा कर रहे हैं

 
इस योजना से संबंधित FAQ’s 

 

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana का फायदा कौन ले सकता है ?

इस योजना का लाभ उन लोगों के लिए है जोकि 60 वर्ष या इससे अधिक आयु को प्राप्त कर चुके हैं जिन्हें समाज में वरिष्ठ नागरिक के नाम से जाना जाता है

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के अंतर्गत प्रतिवर्ष वापसी दर कितनी है?

योजना के अंतर्गत बीमा कंपनी द्वारा पॉलिसी धारक को 7.40 प्रतिशत की दर से राशि की प्राप्ति होगी

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के तहत पेंशन कितने वर्ष तक प्राप्त होगी?

योजना के तहत पॉलिसी धारक को यह पेंशन उसकी पद्धति के अनुरूप 10 वर्षों तक प्राप्त होती रहेगी |

 

Leave a Comment..

  Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana  आज के इस पोस्ट में हम एक चर्चित बीमा कंपनी जिसे सभी भारतीय लोगों द्वारा भारतीय जीवन बीमा के नाम से ज...

Shramik Card Yojana List


 श्रमिक कार्ड ( Labour Card ) मजदूर ले सकते है इन सरकारी योजनाओ का लाभ

Shramik Card Yojana List ( मजदूर कार्ड के फायदे / लेबर कार्ड का लाभ ) जब आपका श्रमिक कार्ड बन जाता है तो आप नीचे बताई गई सभी सरकारी योजनाओ का लाभ ले सकते है ।


मेधावी छात्र पुरुस्कार योजना

मातृत्व हितलाभ योजना

कन्या विवाह योजना

शिशु हितलाभ योजना

चिकित्सा सुविधा योजना

कौशल विकास तकनीकी योजना

निर्माण कामगार बालिका मदद योजना

निर्माण कामगार मृत्यु एवं विकलांगता सहायता योजना

संत रविदास शिक्षा सहायता योजना

आवासीय विद्यालय योजना

निर्माण श्रमिक भोजन सहायता योजना

सोर ऊर्जा सहायता योजना

आवास सहायता योजना

गंभीर बीमारी सहायता योजना

अक्षमता पेंशन योजना

पेंशन सहायता योजना

निर्माण कामगार अन्ते यष्टि योजना


Labor Card: Workers can take advantage of these government schemes

Shramik Card Yojana List (Benefits of Labor Card / Benefits of Labor Card) When your labor card is made, then you can take advantage of all the government schemes mentioned below.

Meritorious Student Award Scheme

Maternity Benefit Scheme

girl marriage plan

child benefit scheme

medical facility plan

SKILL DEVELOPMENT TECHNICAL SCHEME

Construction Workers Girl Child Help Scheme

Construction Workers Death and Disability Assistance Scheme

Sant Ravidas Education Assistance Scheme

residential school scheme

Construction Workers Meal Assistance Scheme

Solar Energy Assistance Scheme

housing assistance scheme

critical illness assistance scheme

Disability Pension Scheme

pension assistance scheme

construction worker ante yashti scheme

Leave a Comment..

 श्रमिक कार्ड ( Labour Card ) मजदूर ले सकते है इन सरकारी योजनाओ का लाभ Shramik Card Yojana List ( मजदूर कार्ड के फायदे / लेबर कार्ड का लाभ )...

eSHRAM कार्ड नहीं बन पा रहा तो अपनाएं यह ट्रिक, तुरंत होगा डाउनलोड - CSC JANKARI

 eSHRAM कार्ड नहीं बन पा रहा तो अपनाएं यह ट्रिक, तुरंत होगा डाउनलोड


eshram पोर्टल पर अब तक 2 करोड़ से अधिक श्रमिक पंजीकरण करा चुके हैं। ई-श्रम कार्ड बनवाने वालों की इस समय जन सेवा केंद्रों पर भारी भीड़ उमड़ रही है। कार्ड बनावाने वालों की संख्या की वजह से से सर्वर पर भारी लोड के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। अक्सर आधार नंबर और कैप्चा कोड डालने के बाद नए पेज पर यह मैसेज Currently experiencing heavy traffic, Please try after sometime लिखकर आ रहा है। अगर आप भी इस तरह की परेशानी झेल रहे हैं तो हम आपको बताते हैं कि आपका ई-श्रम कार्ड कैसे आसानी से बन जाएगा। इससे पहले आप ये जान लें कि आप इस कार्ड के पात्र हैं कि नहीं?


किसका बनेगा ई-श्रम कार्ड

अगर आप भी असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिक हैं और आपका न पीएफ कटता है और न ही ईएसआईसी का लाभ मिलता है। आपकी उम्र 16 साल से अधिक और 60 साल से कम है और इनकम टैक्स नहीं भरते तो फौरन ई-श्रम कार्ड के लिए अप्लाई कर दीजिए। बिना एक रुपये खर्च किए आप रजिस्ट्रेशन कराते ही दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा पाने का हकदार हो जाएंगे। इसके अलावा और भी बहुत कुछ इसके फायदे हैं। 

रात 12 बजे से 4 बजे के बीच करें प्रयास

अगर आप चाहते हैं कि आपका कार्ड आसानी से डाउनलोड हो जाए तो इसके लिए हम आपको एक ट्रिक बताने जा रहे हैं। आपको रात 12 बजे से तड़के 4 बजे के बीच ई-श्रम पोर्टल खोलना पड़ेगा। इसके लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आप अपने घर पर मोबाइल या लैपटॉप पर इस पोर्टल को खेल सकते हैं। इसके लिए सबसे पहले पोर्टल https://www.eshram.gov.in/ पर जाना होगा। रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नंबर डालते ही वहां के डाटा बेस से कामगार की सभी जानकारियां अपने आप पोर्टल पर सामने दिख जाएंगी। व्यक्ति को अपने बैंक की जानकारी के साथ मोबाइल नंबर समेत दूसरी जरूरी जानकारियां भरनी होंगी। इस ऑनलाइन फॉर्म को आगे अपडेट भी किया जा सकेगा।

व्यक्ति या तो खुद अपना पंजीकरण करा सकता है या फिर इसके लिए देशभर में मौजूद कॉमन सर्विस सेंटर की मदद ले सकता है। पंजीकरण के बाद व्यक्ति का यूनिवर्सल अकाउंट नंबर के साथ ई-श्रम कार्ड जारी हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन के लिए सरकार ने 14434 टोल फ्री नंबर भी रखा है, जहां इससे जुड़ी तमाम जानकारियां ली जा सकती हैं। इस पोर्टल के जरिए राज्य सरकारें भी आपने कामगारों का रजिस्ट्रेशन करा सकती हैं।

किस लिए आई यह योजना

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सभी असंगठित कामगारों का एक राष्ट्रीय डेटाबेस बनाने से सरकार को असंगठित कामगारों के लिए कल्याणकारी योजनाओं के लक्षित और अंतिम स्तर तक वितरण पर ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा कि पिछले महीने शुरू ई-श्रम पोर्टल 'गेम चेंजर' है। सरकार पोर्टल पर श्रमिकों को पंजीकृत करने के लिए सभी राज्य सरकारों और अन्य पक्षधारकों के साथ सक्रिय रूप से सहयोग कर रही है।

रजिस्ट्रेशन से क्या होगा फायदा

  • पोर्टल पर पंजीकरण दो लाख रुपये का दुर्घटना बीमा देता है। 
  • यदि कोई कर्मचारी पोर्टल पर पंजीकृत है और दुर्घटना का शिकार होता है, तो वह मृत्यु या स्थायी विकलांगता पर दो लाख रुपये और आंशिक विकलांगता पर एक लाख रुपये के लिए पात्र होगा। 
  • पंजीकरण पर श्रमिकों को एक universal account number मिलेगा, जो यह विशेष रूप से प्रवासी श्रमिकों के लिए सामाजिक सुरक्षा योजनाओं, राशन कार्ड आदि की पोर्टेबिलिटी को सरल बनाएगी।
FOLLOW @ CSC JANKARI
Facebook Instagram
Twitter Youtube
Pinterest Linkedin
Telegram Telegram Group

Contents [ hide ]   eSHRAM कार्ड नहीं बन पा रहा तो अपनाएं यह ट्रिक , तुरंत होगा डाउनलोड eshram पोर्टल   पर अब तक 2 करोड़   से अधिक ...

Featured Post

Ayushman Card New List | Ayushman Card Suchi 2024 जारी, लिस्ट में अपना नाम चेक करें

Ayushman Card New List :- आयुष्मान कार्ड नई सूची 2024, लाभार्थी सूची डाउनलोड लिंक आयुष्मान कार्ड सूची उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री जन आरोग्य ...