HDFC CSP Opening Process 2022/HDFC CSP लेने का पूरा प्रोसेस
HDFC CSP Opening Process /आपको ये पता है ,CSC से CSC VLE को HDFC का CSP मिलेगा क्या आप ये जानते है इसका प्रोसेस क्या कैसे मिलेगा HDFC का CSP , नहीं तो आप सही जगह आए हो | यहाँ पर आपको A TO Z जानकारी मिलेगा HDFC का CSP बिल्कुल फ्री में कैसे लेते है , अगर आप एक एक CSC संचालक हो ,तो | और क्या प्रोसेस इन सब की जानकारी मिल जायेगा , यहाँ पर आपको जितना जानकारी मिलेगा अभी तक आपको कोई भी नहीं दिया होगा | लास्ट तक जरुर पढ़े | HDFC CSP Opening Process ...
चलिए जानते है CSC से HDFC CSP Opening Process In Free 2022
Step One:- HDFC CSP लेना है Free में तो , आपके पास CSC ( COMMON SERVICE CENTER ) का ID PASSWORD होना चाहिए , CSC का ID PASSWORD कैसे लेते है | फ्री FREE में यहाँ जाने Click Here
Step Two:- Bankmitra.csccloud.in यहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन करना है | याद रखे रजिस्ट्रेशन करते वक्त IIBF और CHARACTER (चरित्र ) सर्टिफिकेट अपलोड करना होगा | अगर नहीं है तो No में Select करके रजिस्ट्रेशन कर सकते हो , सर्टिफिकेट बाद में भी अपलोड कर सकते है , रजिस्ट्रेशन कैसे करे लाइव (Live )यहाँ पर देखे Click Here
Step Three :- अपने District Manager के यहाँ जाकर अपना HDFC का Current Account खुलवाना होगा | आप चाहो तो Current Account पहिले खुलवा सकते हो , बाद में Bankmitra Portal में रजिस्ट्रेशन कर सकते हो Current Acount के क्या क्या Document लेना है यहाँ पर जाने Click Here
Step Four :- IIBF (Indian Institute of Banking & Finance) का एग्जाम देना होगा इसके लिए पहिले आपको ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना है | IIBF के लिए रजिस्ट्रेशन करना है कितना पे करना है , यहाँ पर पूरी जानकारी मिलेगा Click Here
Step Five :- Character (चरित्र ) सर्टिफिकेट बनवाना होगा (चरित्र ) दो प्रकार का होता है एक अपने नजदीकी थाना में जाकर बना सकते हो , और एक SP के यहाँ से | (चरित्र ) सर्टिफिकेट के बारे में एक स्पेसल पोस्ट (Post आने वाला है आप चाहे तो मेरे इसी वेबसाइट पर नज़र रख सकते हो |
Step Six :- CSP सर्विस को चालू करवाने के लिए एक समझौता (Agreement ) होता है वो Agreement आप अपने District Manager के यहाँ से करवा सकते हो | इसलिए आप अपने Dm से एक बार Contact जरुर कर ले Agreement Download Link Click Here HDFC CSP Opening Process
अब आगे का प्रोसेस District Manager और csc करेगा | बस आपको ये 6 काम कर लेना है और सिर्फ वेट (wait ) करना है जितना जल्दी होगा आपको BC Code मिल जायेगा | तो उमीद करता हूँ पूरी जानकारी आपको मिल गया होगा अगर कुछ पूछना है तो कमेन्इट बास्सक में जरुर पूछे | और भी इस तरह की जानकारी पाने के लिए मेरे वेबसाइट पर नज़र रख सकते हो ,