Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana - CSC JANKARI

 Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana 


आज के इस पोस्ट में हम एक चर्चित बीमा कंपनी जिसे सभी भारतीय लोगों द्वारा भारतीय जीवन बीमा के नाम से जाना जाता है यह बीमा कंपनी भारत के अंदर काफी सफल और अधिक गुणवत्ता वाली कंपनी मानी जाती है जिसके द्वारा चलायी जाने वाली एक बहु मुखिय योजना Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana जिसे प्रधानमंत्री द्वारा शुरू करने की मंजूरी दी गई जो कि वरिष्ठ नागरिकों के लिए काफी अच्छी साबित हुई है

योजना के अतिरिक्त जानकारी की बात की जाए तो भारत के अंतर्गत लोगों को सुरक्षित रखने के  लिए कई तरह की पेंशन योजनाएं पहले से ही सुचारू रूप से भारतीय सरकार द्वारा चल रही है लेकिन जीवन बीमा कंपनी द्वारा इस तरह की पेंशन योजना भी नागरिकों के लिए अलग-अलग रूपों में फायदेमंद साबित हुई है

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana का लाभ आप उन लोगों को मिलता है जो कि वरिष्ठ नागरिक की श्रेणी में आते हैं एवं उनका इस वर्णित बीमा कंपनी की शर्तों के अनुसार कुछ ना कुछ तरह की खरीद एवं सदस्यता होनी आवश्यक है अन्यथा इस योजना का लाभ लेना किसी भी नागरिक के लिए आसान नहीं है

यहां पर हम आपको Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के बारे में जानकारी देना शुरू करें, हम यह भी बताना चाह रहे हैं कि अगर आपको इस योजना के अतिरिक्त कोई और सवालों को जानना है तो बिना संकोच किए  हमारी वेबसाइट के जरिए इसे जान सकते हैं जहां पर हमने बहुत सारी योजनाओं का जिक्र किया है और वे योजनाएं किन किन रूपों में नागरिकों के लिए फायदेमंद रही है आदि वर्णित है |

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana

इस योजना को केंद्र सरकार द्वारा 4 मई 2017 को शुरू किया गया इसके अंतर्गत उन भारतीय नागरिकों को  पेंशन की पूर्व निर्धारित राशि का भुगतान किया जाएगा  जिनकी उम्र 60 साल या उससे अधिक हो  साधारणतया वरिष्ठ नागरिक कहा जाता है


केंद्र सरकार द्वारा इस योजना को शुरू करने के समय इसकी एक वैधता का समय निर्धारित किया गया था जोकि 31 मार्च 2020 था लेकिन इस योजना को वरिष्ठ  नागरिकों के समक्ष उपयोगी साबित होने पर सरकार ने इसकी वैधता 3 साल बढ़ाकर 31 मार्च 2023 कर दी गई है

हालांकि हम सभी जानते हैं कि आजकल महंगाई के दौर में कई नागरिकों को वित्त संबंधित अनेक परेशानियां होती है जिससे उनकी आर्थिक स्थिति काफी प्रभावित होती है लेकिन इस योजना के तहत वे इस बढ़ती उम्र  के कारण आय में होने वाली आकस्मिक परिवर्तनों के कारण अपने आप को एवं परिवार जनों को सुरक्षित रख सके |


 

यह योजना एक सामाजिक सुरक्षा के रूप में केंद्रीय सरकार द्वारा वरिष्ठ नागरिकों को दी जाती है जोकि भारतीय जीवन बीमा कंपनी के माध्यम से लागू की गई है और बीमा कंपनी द्वारा 31 मार्च 2023 तक ही इस योजना के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को सदस्यता दी जाएगी Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के तहत अगर हम भुगतान के तरीके को लेकर बात करें तो कंपनी द्वारा इस राशि को मासिक, अर्धवार्षिक एवं वार्षिक के रूप में दिया जा सकता है |

योजना के लाभ

  • इस योजना के अंतर्गत प्रतिवर्ष की वापसी दर 7.40 प्रतिशत को सुनिश्चित करती है उसके बाद आने वाले साल में यह दर बदल दी जाती है हालांकि वर्तमान में चल रहे हो वित्तीय वर्ष 2021-22 के अंतर्गत भी  वापसी दर 7.40 प्रतिशत ही अंकित है
  • खरीद के समय पेंशन प्राप्त करने वाले नागरिक द्वारा भुगतान पाए जाने की पद्धति के अनुसार उसके द्वारा ली गई 10 वर्ष की पॉलिसी से प्राप्त पेंशन भी उसी आवृत्ति में दी जाएगी उदाहरण के लिए यदि वह इस पेंशन को मासिक के रूप में प्राप्त करना चाहता है तो यह पेंशन की राशि भी उसे उस मास के अंत में ही प्राप्त होगी
  • और सबसे बेहतरीन बात कि इस योजना को जीएसटी से परे रखा गया है जिससे पेंशन प्राप्तकर्ता अपना जीवन अंत काल तक बिताने पर भी उसे वह अंतिम किस्त उसके करीब मूल्य के साथ देय हो
  • पॉलिसी कि 3 वर्ष पूरे होने पर कंपनी द्वारा यह आश्वासन दिया जाता है कि खरीदार या प्राप्तकर्ता उस खरीद मूल्य का 75 प्रतिशत यदि वह  ऋण के रूप में चाहे तो भाई इस राशि को सीमित ब्याज पर ले सकता है और अगर हम भी आज की बात करें तो कंपनी द्वारा यह ब्याज आने वाली  किस्तों से भी काटा जा सकता है
  • यह योजना पॉलिसी प्राप्तकर्ता के स्वयं या अपने जीवनसाथी के गंभीर रूप से बीमार होने पर इस पूर्ण खरीद राशि को बीमारग्रस्त की अवस्था ज्यादा बिगड़ने से पहले ही इस राशि को बाहर निकालने की सलाह देता है जिसमें बीमा कंपनी द्वारा ऐसी स्थिति होने पर इस राशि को 98 प्रतिशत वापस देने का दावा किया गया है
  • इस पॉलिसी के 10 वर्षों के दौरान यदि पेंशन प्राप्तकरता किसी  कारणवश जीवित नहीं रहे तो उस क्रय मूल्य की राशि को उसके संबंधजनों को सौंप दी जाती है |

योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

 

इस Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के अंतर्गत आवेदन की प्रक्रिया को दो भागों में बांटा गया है आवेदन कर्ता द्वारा इसे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों के माध्यम से किया जा सकता है आवेदन के लिए इन दोनों का व्यवस्थित तरीका नीचे संलग्न  है 

For Applying Online

  1. सर्वप्रथम आपको भारतीय जीवन बीमा की ऑफिशल वेबसाइट https://www.licindia.in/ को खोलने की जरूरत पड़ेगी |
  2. दूसरे चरण में आपको ऊपर लिखे Products के ऑप्शन पर जाकर Pension Plans पर क्लिक करना होगा |
  3.  इसके पश्चात जहां पर Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana लिखा होगा उसके ऊपर क्लिक कर Buy Online के  टैब को दबाए |
  4. जहां आपके समक्ष फॉर्म प्रस्तुत किया जाएगा उसमें आवश्यक जानकारी भर Get Access ID पर क्लिक करें |
  5. कुछ ही समय बाद आपके मोबाइल पर एक आईडी को भेजा जाएगा | उस आईडी को पेज में सबमिट करें
  6. इसके बाद खोलने वाला पेज बहुत से प्लान को दर्शाएगा उसमें से अपने चहिता प्लान को चुने और कुछ अतिरिक्त जानकारी को भर के इसे सबमिट कर दे
  7. अंत के चरण में आपको आपके प्लान की राशि का भुगतान ऑनलाइन करना होगा और उसके बाद कंपनी आपके पॉलिसी डॉक्यूमेंट को आपकी ईमेल एड्रेस पर भेज देगी

 

For Applying Offline

 

  1. उपभोक्ता सीधे LIC ब्रांच में जाकर फॉर्म भर सकते हैं |
  2. फोन के साथ साथ आवश्यक दस्तावेज भी लगा दे |
  3.  उपभोक्ता किसी भी शहर की ब्रांच में जाकर फॉर्म भर सकते हैं
  4. जहां उपभोक्ता हाथों हाथ प्रीमियम के पैसे देकर पॉलिसी के डाक्यूमेंट्स को तुरंत पा सकते हैं 

निष्कर्ष

इस पोस्ट में हमने आपको Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के बारे में संपूर्ण जानकारी दी है अगर इसके अतिरिक्त नहीं आपको कोई जानकारी चाहिए तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से हमें पूछ सकते हैं जिनमें से कुछ सवाल हम अपनी ओर से नीचे साझा कर रहे हैं

 
इस योजना से संबंधित FAQ’s 

 

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana का फायदा कौन ले सकता है ?

इस योजना का लाभ उन लोगों के लिए है जोकि 60 वर्ष या इससे अधिक आयु को प्राप्त कर चुके हैं जिन्हें समाज में वरिष्ठ नागरिक के नाम से जाना जाता है

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के अंतर्गत प्रतिवर्ष वापसी दर कितनी है?

योजना के अंतर्गत बीमा कंपनी द्वारा पॉलिसी धारक को 7.40 प्रतिशत की दर से राशि की प्राप्ति होगी

Pradhan Mantri Vaya Vandana Yojana के तहत पेंशन कितने वर्ष तक प्राप्त होगी?

योजना के तहत पॉलिसी धारक को यह पेंशन उसकी पद्धति के अनुरूप 10 वर्षों तक प्राप्त होती रहेगी |

 

Leave a Comment..

CSC JANKARI
CSC JANKARI

CSC Related Information and Updates

Featured Post

Ayushman Card New List | Ayushman Card Suchi 2024 जारी, लिस्ट में अपना नाम चेक करें

Ayushman Card New List :- आयुष्मान कार्ड नई सूची 2024, लाभार्थी सूची डाउनलोड लिंक आयुष्मान कार्ड सूची उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री जन आरोग्य ...