CSC IIBF Exam New Answer Key 2022

 CSC IIBF Exam | All VLE IIBF Exam Mandatory


Common Service Centres  का महत्वपूर्ण सुचना सभी VLE को सीएससी आई आई बी एफ परीक्षा देना होगा | csc e-governance services india limited की और से एक महत्वपूर्ण सुचना जारी किया गया है, जो की सभी CSC  VLE के लिए अनिवार्य है,

अगर आपके पास Common Service Centres का  id है और आप डिजि पे या फिर किसी भी बैंक का BC पॉइंट यूज़ करते है | तो इस महत्वपूर्ण सुचना में आपको धयान जरुर देना है, यहाँ पर आपको जानकारी मिलेगा आखिर क्या है महत्वपूर्ण सुचना साथ में  iibf exam answer key इसी पोस्ट में मिल जायेगा

दिए गए  iibf exam answer key से आप एग्जाम दोगे तो 65 से 78% में एग्जाम पास होंगे | जब की iibf exam में 40% में पास है |

यह भी पढ़े :-
iibf exam registration kaise kare Click Here
CSC Aadhar Center News Click Here
TEC Final Exam Click Here
CSC Registration Kaise kare   Click Here

CSC के और से महत्वपूर्ण सुचना देखे

सभी CSC VLE जो की किसी भी प्रकार के वित्तीय लेनदेन कर रहें है उन्हें IIBF ( इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ बैंकिंग एंड फाइनेंस ) परीक्षा के लिए उपस्थित होना और IIBF के माध्यम से प्रमाण पत्र लेना आवश्यक है | भारतीय रिजर्व बैंक के अनुसार सभी व्यक्ति जो वित्तीय लेन देन करते है या भविष्य में इस प्रकार का काम करना चाहते है वो IIBF के द्वारा करायी जाने वाली सर्टिफिकेट परीक्षा में भाग ले तथा इसमें उत्तीर्ण कर प्रमाण पत्र प्राप्त करे CSC IIBF Exam

वो सभी vle जो वित्तीय लेन -देन जैसे डीजी -पे बैंकिंग या मनी ट्रांसफर आदि सेवाये सी SC के लिए माध्यम से कर रहे है उन्हें यह IIBF प्रमाण पत्र प्राप्त करना अनिवार्य है | कृपया ऐसे सभी VLE इसके लिये डिजिटल सेवा पोर्टल पर जाकर अपना पंजीकरण करें और अपने नजदीकी परीक्षा केंद्र का चयन करके परीक्षा में भाग ले और प्रमाण पत्र प्राप्त करें |

IIBF Exam Answer Key | Hindi AND English

Q .1______are intermediaries trough which banks reach out to rural poor in areas where they have no braches(_______वे मध्यवर्ती संस्थाएं है जिनके माध्यम से बैंक उन क्षेत्र के ग्रामीण गरीबों तक पहुँचते है जहाँ बैंक शाखाएँ नही है )
2) Business correspondent agent

Q 2.BPL means _________/ ( बीपीएल का पूर्ण रूप है _______)
4 ) Below Poverty Line

Q 3. kiosk banking is a _______ enabled pc based system which can also be called ____/ (कियोस्क बैंकिंग __________ समर्धित पीसी पर आधारित एक ऐसी प्रणाली है जिसे ______ भी कहाँ जा सकता है )
3 ) Internet: mini branch

Q 4. Unstructured supplementary service data USSD solution will work / (_____.असंरचित अनुपूरक सेवा डाटा USSD समाधान _________ पर कार्य करेंगा )
2 ) By dialing *99#

Q 5. Which of the following is an important feature of a savings bank deposite account in banks ? (निम्नलिखित में से कौन सी बैंकों में बचत बैंक जमा खातों की एक महत्वपूर्ण विशेषता है ? )
4 ) All of the above

Q 6.Which one of the technologies is associated with ” anytime anywhere ” banking ?(कभी भी कही भी बैंकिंग निम्नलिखित में से किस प्रोद्योगिकी से सम्बध्द है? )
4 ) core banking solution

Q 7. A payment bank (Select the most appropriate option from among the following ( भुगतान बैंक _____ सकता है (निम्नलिखित में से सर्वाधिक उपयुक्त विकल्प का चयन करें )
4 ) can accept any type of deposits but not exceeding Rs One lakh per customer

Q 8.when in housing loans banks offer lower EMI in the intail years and higher EMI in the later years the concept is known as ____________ (जब आवास ऋणों बैंक प्रारंभिक वर्षों में कम समीकृत मासिक क़िस्त और बाद वाले वर्षो में उच्चतर समीकृत मासिक क़िस्त की सुविधा प्रदान करते है तो उस अवधारणा को _______ के रूप में जाना जाता है |)
2 ) variable EMI

Q 9. An account holder who is not only unable to be physically present in the bank but is also not even able to put his /her thumb unpression on the cheque/withdrawal form due to certain physical incapacity wants to take cash payment the bank will ________ ( एक इसी खतरनाक जो न केवल शारीरिक रूप से बैंक में उपस्थित होने में असमर्थ है , अपितु जो किसी शारीरिक अक्षमता के कारण चेक / आहरण फॉर्म पर अपने अगुंठे का निशान लगाने में भी असमर्थ है नकद भुगतान प्राप्त करना चाहता है बैंक ________ | )
2 ) Obtain a mark on the cheque/withdrawal form in the presence of two independent witnesses of which one should be bank official

Q 10. When will a loan be NPA ?( i) interest and / or loan instailment overdue for more than 90 days (ii) account is out of order for more than 90 days in case of overdraft/cash credit (iii) bill remans overdue for more than 90 days in BP/ BD (कोई ऋण अनर्जक आस्ति कब होगा ?( i )ब्याज और अथवा ऋण की किस्तों के 90 दिनों से अधिक की अवधि से अति देय होने पर (ii) ओवर ड्राफ्ट / नकद ऋण के मामले में खाते के 90 दिनों से अधिक की अवधि से अनियमित रहने पर (iii ) बिल खरीद / बिल भुनाई सुविधा के अंतर्गत विलो के 90 दिनों से अधिक की अवधि से अतिदेय होने पर )
1) Only (i) is correct

IIBF Exam Answer Key | All PDF Download Link 

Q 11. The bank is an institution which has to accept deposits form and lend money to _________ (बैंक एक ऐसी संस्था है जिसे ________ से को जमाराशियों स्वीकार करना और धन उधार देना होता है)
1 ) All members of society or public

Q 12.SBI is a _______ (भारतीय स्टेट बैंक ________)
3 ) सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक

Q 13. The price for insurance is called (बीमा की कीमत _________ कहलाती है |)
1 ) fee

Q 14. Which one of the following is not associated with the it enabled financial inclusion through banking correspondents? (निम्नलिखित में से कौन सा बैंकिंग सम्पर्कियों के माध्यम से सुचना प्रोद्योंगिकी की समर्धित वित्तीय समावेश से नही जुड़ा है ? )
4 ) Encountering problem of connectivity in Rural Areas

Q 15. You have deposits Rs 10,000 in bank for 1year the rate of intest is 10% p .a. what aggregate among you will get back if the rate of interest is simple? (अपने किसी बैंक में 1 वर्ष के लिए 10 000 रु जमा किया है | व्याज दर 10 % प्रति वर्ष है | व्याज दर साधारण होने पर आपको कुल कितना राशि वापस मिलेगी )
1 ) 11,000

Q 16.KYC means ________ (के वाई सी का पूर्ण रूप है _______)
3 ) know your customer

Q 17 Which one of the following is true regarding services provided by the banks ?(.बैंकों द्वारा प्रदान की जाने वाले सेवाओं के संबंध में निम्नलिखित में से कौन -सा कथन सत्य है ? )
4 ) All the above

Q 18. A bank can accept fixed deposits for a maximum period of ___________(कोई भी बैंक अधिकतम ________ अवधि के लिए मियादी जमा राशि स्वीकार कर सकता है )
3 ) 10 years

Q 19.which one the following is the use of the query service aadhar mapper ( QSAM )(निम्नलिखित में से कौन सा केरी सर्विस आधार मैपर ( QSAM ) का एक उपयोग है )
2 ) To know Aadhaar seeding status with bank

Q 20. when was the PMJDY launched in the country ?(देख में पी एम जे डी वाई शुरू आत कब हुई )
3 ) 2014

Leave a Comment..

CSC JANKARI
CSC JANKARI

CSC Related Information and Updates