आधार PVC कार्ड क्या है

what is aadhaar pvc card

आज मैं आपको बताऊंगा Aadhar PVC Card क्या है। आज मैं आपको बताऊंगा कि UIDAI  द्वारा शुरू की गई नई सेवा ऑर्डर Aadhar PVC Card और इस सेवा से हमें क्या लाभ मिलेगा और इस PVC Cardके क्या फायदे हैं। इसके लिए UIDAI  आपसे मामूली शुल्क लेगा


Aadhar PVC Card  के लिए आवेदन कैसे करें

कोई भी व्यक्ति जिसके पास आधार नंबर है वह इस PVC Card के लिए आवेदन कर सकता है, इसके लिए आपको 'order Aadhar  pvc card' सर्विस के विकल्प पर जाना होगा।

कमाल की बात यह है कि इस आधार कार्ड को वह कार्डधारक भी मंगवा सकेगा, जिसका मोबाइल नंबर आधार कार्ड में दर्ज नहीं है।

आधिकारिक सूचना के लिए यहां क्लिक करें :- Click Here

आधार कार्ड कैसे ऑर्डर करें

स्टेप 1: सबसे पहले आपको UIDAI  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा, इस लिंक पर क्लिक करें



स्टेप 2: इसमें आने के बाद आप

आपको 'ऑर्डर आधार PVC कार्ड' का विकल्प दिखाई देगा।

 

स्टेप 3: यहां आपको आधार कार्ड / Enrollment ID / virtual id के 15 अंक दर्ज करने होंगे

 

स्टेप 4: नीचे आपको सिक्योरिटी कोड भरना है

 

STEP 5: सेंड OTP  पर क्लिक करें। इसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (यदि मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड नहीं है तो वैकल्पिक नंबर पर) पर OTP  (वन टाइम पासवर्ड) आएगा।

 

स्टेप 6: OTP  दर्ज करें और 'नियम और शर्तें' जांचें। अब सबमिट पर क्लिक करें

 

स्टेप 7: अब आप कार्ड का पूर्वावलोकन देखेंगे (जिनका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से जुड़ा नहीं है, वे पूर्वावलोकन नहीं देखेंगे)

 

स्टेप 8: भुगतान करें MAKE PAYMENYT  पर क्लिक करें

 

STEP 9: यहां आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड, UPI या नेट बैंकिंग के जरिए भुगतान करेंगे

 

स्टेप 10: भुगतान सफल होने पर आपको एक रसीद मिलेगी जिसमें 28 अंकों का SRN  नंबर (सर्विस रिक्वेस्ट नंबर) दिया होगा, इसके जरिए आप उसका स्टेटस चेक कर सकेंगे।

आधार कार्ड स्पीड पोस्ट द्वारा आपके पते पर पहुंचा दिया जाएगा

CSC JANKARI
CSC JANKARI

CSC Related Information and Updates