Download Ayushman Card | Beneficiary Identification System | आयुष्मान कार्ड डाउनलोड करें | लाभार्थी का CSC JANKARI

Ayushman Card Online:- Ayushman Card  आसान मोबाइल में Ayushman Card  कैसे बनाएं: दोस्तों आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Ayushman Card  से जुड़ी all the information ऑनलाइन उपलब्ध कराने जा रहे हैं

मोबाइल से Ayushman Card  कैसे बनाये ?

भारत सरकार ने अपने सभी सामाजिक और आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों और समाज के वर्गों के स्वास्थ्य में सुधार के लिए दुनिया की सबसे बड़ी स्वास्थ्य योजना प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना शुरू की है। जिसके अंदर आप भी अपना Ayushman Card  बनवा कर लाभ उठा सकते है ! दोस्तों आज हम आपको इस लेख के माध्यम से Ayushman Card  बनाने के बेहद आसान तरीके के बारे में बताने जा रहे हैं! तो आपको चोट नहीं लगती! Ayushman Card  के लिए आवेदन करने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया का पालन करना होगा। तो आपको चोट नहीं लगती!

Also Read:- आयुष्मान भारत योजना, कैसे मिलेगा | जानिए क्या है

Ayushman Card  बनवाने के लिए आपकी योग्यता क्या है?

Ayushman Card  बनवाने के लिए आपकी योग्यता क्या है ! यह जानने के लिए सबसे पहले आपको इसकी official website  पर जाना होगा।

  • अब आपके सामने वेबसाइट का HOME  PAGE   खुल जाएगा।
  • इस PAGE   में आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
  • अब आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP   मिलेगा।
  • जिसे आपको OTP बॉक्स में डालकर कन्फर्म करना है !
  • अब आपके सामने एक नया PAGE   खुलेगा।
  • अब आपको इस PAGE   में पूछी गई सभी जानकारियों को ध्यानपूर्वक भरना है।
  • इसके बाद आपको सर्च के Option  पर Click  करना होगा।
  • अब आपके सामने एक और नया PAGE   खुलेगा।
  • अब आप चेक कर सकेंगे कि आप Ayushman Card  के पात्र हैं या नहीं!
  • यदि आप पात्र हैं, तो आप नीचे दी गई प्रक्रिया का पालन करके ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे !

Also Read:- AAYUSHMAN CARD KAISE DOWNLOAD KARE

AYUSHMAN CARD  ऑनलाइन चरण दर चरण प्रक्रिया?

  • लाभार्थियों की सूची में चरण-दर-चरण खोज नाम
  • Ayushman Card  ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए आपको सबसे पहले इसकी official website  पर जाना होगा !
  • अब आपके सामने इसका HOME  PAGE   खुल जाएगा।
  • यहां पर आपको रजिस्टर की ओर चैटिंग beneficiary  का विकल्प मिलेगा ! ,
  • जिस पर आपको Click  करना है !
  • Click  करने के बाद आपके सामने इसका रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपको इस फॉर्म में पूछी गई all the information को ध्यान पूर्वक भरना है।
  • फिर आपको Portal  में login  करना होगा !
  • उसके बाद आपके सामने इसके लाभार्थियों की सूची खुल जाएगी।
  • यहां आप अपना नाम चेक कर सकते हैं।
Also Read ;- SETU PMJAY CSC NEW AYUSHMAN PORTAL LOGIN & REGISTRATION

E kYC के चरण अनुमोदन की प्रतीक्षा करें?

  • यदि आपका नाम लाभार्थियों की इस सूची में शामिल है !
  • तो आपको Proceed के Option  पर Click  करना है।
  • अब आपके सामने इसका EKYC एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा।
  • अब आपको इस फॉर्म को ध्यान से भरना है।
  • इसके बाद आपको फॉर्म submit  करना होगा और अप्रूवल का इंतजार करना होगा।
  • चरण 3 Ayushman Card  Download  करें
  • यदि आप सफलतापूर्वक स्वीकृत हो जाते हैं! तो आपको Portal  में login  करना होगा !
  • इसके बाद आपके सामने इसका डैशबोर्ड खुल जाएगा।
  • फिर आपको यहां पर Ayushman Card  Download  करने का Option  मिलेगा जिस पर आपको Click  करना है !
  • अब आपको कुछ जानकारी ढूंढनी है! और कमिटी के Option  पर Click  करें !
  • अब आपका Ayushman Card  खुल कर आपके सामने आ जायेगा !
  • अब आपको इस कार्ड को Download  और print कर लेना है !

FOLLOW @ CSC JANKARI
Facebook Instagram
Twitter Youtube
Pinterest Linkedin
Telegram Telegram Group
CSC JANKARI
CSC JANKARI

CSC Related Information and Updates