मतदाता पहचान पत्र ऑनलाइन पंजीकरण - भारत में ऑनलाइन वोट पंजीकृत करें | Voter id Apply Online

अगर आप भी अपना नया वोटर आईडी बनाना चाहते हैं तो आपके लिए अच्छी खबर है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नए लॉन्च किए गए सेवा पोर्टल के माध्यम से VOTER ID CARD को ऑनलाइन बनाने में राहत प्रदान की जा रही है। अब आप भी घर बैठे अपना और अपने परिवार के सदस्यों का वोटर कार्ड बनवा सकते हैं। भारत में वोट देने के लिए वोटर कार्ड का होना जरूरी है। अभी तक इस कार्ड को ग्राम पंचायत के बूथ लेवल ऑफिसर (BLO ) द्वारा ही अधिकृत किया जाता था। लेकिन अब भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लॉन्च किए गए नए पोर्टल के माध्यम से VOTER ID CARD ऑनलाइन बनाना और भी आसान हो गया है।

 

Voter id Apply Online

भारत चुनाव आयोग

 

आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इस कार्ड के लिए आसानी से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। यह कार्ड केवल भारत के निवासी ही बनवा सकते हैं। इस कार्ड के लिए आपकी आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। इस लेख के माध्यम से हम आपको बताने जा रहे हैं कि इस कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें, इसे कैसे डाउनलोड करें आदि। यह कार्ड वोटिंग के लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

 

भारत में कुछ चुनाव हर 5 साल में होते हैं। किसी भी चुनाव में वोट डालते समय हमें अपनी पहचान बताने के लिए कुछ दस्तावेजों की जरूरत पड़ती है। इसलिए भारत सरकार ने चुनावों के लिए विशेष रूप से एक कार्ड बनाया है जो सभी प्रकार के चुनावों में स्वीकार किया जाएगा।

 

VOTER ID CARD ऑनलाइन कैसे अप्लाई करें?

 

हाल ही में चुनाव आयोग ने VOTER ID CARD बनाने के लिए एक नया सर्विस पोर्टल लॉन्च किया है. इस पोर्टल की मदद से आप घर बैठे आसानी से अपने और अपने पूरे परिवार के सदस्यों के लिए कार्ड बना सकते हैं। यहां हम आपको नए EPIC  कार्ड के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें इसकी पूरी प्रक्रिया बताने जा रहे हैं। इसके लिए आपको इंडिया इलेक्शन की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। और आपको हमारे द्वारा बताए गए कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

 

1:- साइन अप प्रक्रिया

  • भारत निर्वाचन आयोग (ईसीआई) की आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
  • मतदाता सेवा पर क्लिक करें।
  • फॉर्म 6 पर क्लिक करें.
  • भारतीय निवासी निर्वाचक निर्वाचित.
  • अपना मोबाइल संख्या दर्ज करे।
  • अपना -मेल आईडी दर्ज करें.
  • कैप्चा कोड भरें और जारी रखें पर क्लिक करें

 

2:- साइन इन प्रक्रिया

  • अपना मोबाइल संख्या दर्ज करे।
  • पास वर्ड दर्ज करें।
  • कैप्चा कोड भरें.
  • रिक्वेस्ट OTP  पर क्लिक करें.
  • OTP  वेरिफाई एंड लॉगइन पर क्लिक करें।

 

3:-फॉर्म 6 भरने की प्रक्रिया

लॉग इन करने के बाद आपको इस फॉर्म में कॉलम से एल तक भरना होगा। यहां हम आपको सभी कॉलम भरकर बताएंगे_

 

  • State and District and AC का चयन करें:- अपने राज्य का नाम, जिले का नाम, विधान सभा का नाम चुनें।
  • Personal Details :- अपना नाम दर्ज करें और वर्तमान पासपोर्ट आकार का फोटो अपलोड करें।
  • Details of Relatives :- इस कॉलम में अपने पिता/पति का नाम दर्ज करें।
  • Contact Details :- अपना मोबाइल नंबर/-मेल आईडी दर्ज करें
  • Aadhar details :- इसमें अपना आधार कार्ड नंबर दर्ज करें।
  • Gender:- अपना लिंग चुनें (महिला/पुरुष/ट्रांसजेंडर)
  • Date of birth Details :- अपनी जन्मतिथि दर्ज करें।
  • Address Details :- इसमें पता (घर का नंबर, गली/मोहल्ला/गांव का नाम, डाकघर, पुलिस स्टेशन, तहसील, जिला) भरें।
  • Disability Statement :- यह कॉलम केवल विकलांगता की स्थिति में ही भरा जाएगा।
  • Family Member Details :- इस कॉलम में परिवार के किसी एक सदस्य का VOTER ID CARD नंबर दर्ज करना होगा।
  • Declaration:- इसमें आप अपने गांव का नाम दर्ज करें और जिले और राज्य का चयन करें।
  • Captcha:- दिए गए कैप्चा कोड को दर्ज करें और पूर्वावलोकन और सबमिट पर क्लिक करें।

 

VOTER ID CARD कैसे डाउनलोड करें?

 

VOTER ID CARD डाउनलोड करने के लिए आपको ऊपर बताए गए दोनों चरण 1 और 2 को पूरा करना होगा। यहां हम आपको बताएंगे कि आप अपना VOTER ID CARD (EPIC) कैसे डाउनलोड करें।

 

  1. सबसे पहले आपको ईसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर साइन अप करना होगा और एक यूजर नेम और पासवर्ड बनाना होगा।
  2. आपको अपना User Name और Password डालकर Log in करना होगा।
  3. लॉग इन करने के बाद आपको दोबारा E-EPIC डाउनलोड पर क्लिक करना होगा।
  4. अब आपको दो विकल्प दिखाई देंगे: 1. EPIC No. 2. Reference No.
  5. जैसे ही आप अपना EPIC नंबर डालेंगे, आपकी डिटेल खुल जाएगी.
  6. सेंड OTP  पर क्लिक करें.
  7. OTP  डालने के बाद आपका EPIC  कार्ड डाउनलोड हो जाएगा।

 

VOTER ID CARD में ऑनलाइन सुधार कैसे करें?

 

VOTER ID CARD में सुधार कराना अब और भी आसान हो गया है। अब आप भारत निर्वाचन आयोग द्वारा लॉन्च किए गए नए सेवा पोर्टल के माध्यम से अपने EPIC  में आसानी से सुधार कर सकते हैं। यहां हम सीखेंगे कि अपने VOTER ID CARD में विवरण ऑनलाइन कैसे अपडेट करें।

 

  • आपको EPIC  की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और अपने खाते में साइन इन करना होगा।
  • फॉर्म 8 खोलना होगा.
  • इस फॉर्म में आपको अपनी सभी सही जानकारी भरनी होगी।
  • फॉर्म भरने के बाद Preview & Submit पर क्लिक करें।
  • इसके बाद पावती रसीद प्रिंट कर सुरक्षित रख लें।

 

EPIC  कार्ड या वोटर आईडी की स्थिति कैसे जांचें?

 

Election Card का स्टेटस चेक करना बहुत आसान है। इस पोस्ट के माध्यम से हम आपको बताएंगे कि नए VOTER ID CARD का स्टेटस कैसे चेक करें। इसके लिए हम आपको बेहद आसान तरीके बताने जा रहे हैं.

 

  • दिए गए आधिकारिक लिंक EPIC पर क्लिक करें
  • लोग इन वाला पन्ना
  • ट्रैक एप्लीकेशन स्टेटस पर क्लिक करें।
  • अपना संदर्भ नंबर दर्ज करें.
  • अपने राज्य का नाम चुनें.
  • सबमिट पर क्लिक करें.

 

मतदाता सूची में अपना नाम जांचें

आमतौर पर वोटर लिस्ट हमें चुनाव के समय ही देखने को मिलती है। लेकिन हम चुनाव आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर वोटर लिस्ट में अपना नाम देख सकते हैं। यहां हम आपको बताने जा रहे हैं कि वोटर लिस्ट में अपना नाम कैसे देखें।

CSC JANKARI
CSC JANKARI

CSC Related Information and Updates

Featured Post

Farmer ID Card Status Check By Aadhar Number | Farmer ID number search by Name | आधार नंबर से किसान पहचान पत्र की स्थिति जांचें

WhatsApp Group Join Now YouTube Subscribe Now Telegram Join Now किसान रजिस...