CSC Electric Bill Payment | सीएससी बिजली बिल भुगतान | Electric Bill Payment

बिजली भुगतान करने का विकल्प वैसे तो आज के समय में बहुत हैं, जैसे- Paytm, Cred Apps ,BHIM App, Google Pay (G Pay) , PhonePe, आदि लेकिन हम यहाँ पर आप को बताएँगे कि Electricity bill pay csc के द्वारा कैसे किया जाता हैं और साथ ही साथ बिल भुगतान करने पर CSC VLE को कितना कमीशन मिलता हैं आदि हम सभी जानकारी आपको यहाँ देने वाले हैं, इस लिए आप इसे पूरा पढ़े-

CSC डिजिटल सेवा पोर्टल द्वारा बिजली बिल का भुगतान कैसे करें?

सबसे पहले आप Digital Seva Portal पर लॉग इन हो जाए, उसके बाद Services में जाए उसके बाद Electricity सर्च करें उसके बाद बिल पेमेंट पर जाएं उसके बाद जिस राज्य का बिल भुगतान करना हैं उसे चुन कर उसके बाद बिल नंबर डाल देना हैं उसके बाद कोई मोबाइल नंबर डाल के, उसके बाद जितना राशी भुगतान करना हैं उसे लिख कर उसके बाद वॉलेट पिन डाल के पेमेंट कर देते हैं.

या आप इस Video को देख कर आसानी से बिजली बिल भुगतान कर सकते हैं-

 


How many get commission electricity bill payment?

इसका तो कोई निश्चित नियम नहीं हैं लेकिन हमने बिल भुगतान किया हैं तो कितना कमीशन मिलता हैं वे बता रहा हूं एक कस्टमर का बिल था 2505  रुपया का जब हमने बिल भुगतान किया तो हमारे वॉलेट से 2,495.48 रुपये राशी कटा और हमें कमीशन मिला 10.02 रुपया और TDS Rs. 0.50 कटा हैं

CSC JANKARI
CSC JANKARI

CSC Related Information and Updates

Featured Post

Ayushman Card New List | Ayushman Card Suchi 2024 जारी, लिस्ट में अपना नाम चेक करें

Ayushman Card New List :- आयुष्मान कार्ड नई सूची 2024, लाभार्थी सूची डाउनलोड लिंक आयुष्मान कार्ड सूची उत्तर प्रदेश: प्रधानमंत्री जन आरोग्य ...